Nakta Geet Lyrics In Hindi–Fulaaye Gaal baithi nanad angne mein.



फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में।।

कैसे मैं पहनूं राजा सोने का टीका,
कैसे मैं पहनूं राजा सोने की नथनी,
कैसे मैं पहनूं राजा सोने का टीका,
कैसे मैं पहनूं राजा सोने की नथनी,
लगाए घात बैठी ननद टीके पे,
लगाए घात बैठी ननद नथनी पे,
लगाए घात बैठी ननद टीके पे,
लगाए घात बैठी ननद नथनी पे,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में।।

कैसे मैं पहनूं राजा सोने का हरवा,
कैसे मैं पहनूं राजा सोने के कुण्डल,
कैसे मैं पहनूं राजा सोने का हरवा,
कैसे मैं पहनूं राजा सोने के कुण्डल,
लगाए घात बैठी ननद हरवे पे,
लगाए घात बैठी ननद कुण्डल पे,
लगाए घात बैठी ननद हरवे पे,
लगाए घात बैठी ननद कुण्डल पे,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में।।

कैसे मैं पहनूं राजा सोने के कंगन,
कैसे मैं पहनूं राजा सोने की तगड़ी,
कैसे मैं पहनूं राजा सोने के कंगन,
कैसे मैं पहनूं राजा सोने की तगड़ी,
लगाए घात बैठी ननद कंगने पे,
लगाए घात बैठी ननद तगड़ी पे,
लगाए घात बैठी ननद कंगने पे,
लगाए घात बैठी ननद तगड़ी पे,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में।।

कैसे मैं पहनूं राजा घुंघरू वाली पायल,
कैसे मैं पहनूं राजा नगीने वाले बिछुए,
कैसे मैं पहनूं राजा घुंघरू वाली पायल,
कैसे मैं पहनूं राजा नगीने वाले बिछुए,
लगाए घात बैठी ननद पायल पे,
लगाए घात बैठी ननद बिछुए पे,
लगाए घात बैठी ननद पायल पे,
लगाए घात बैठी ननद बिछुए पे,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में।।

कैसे मैं पहनूं राजा जयपुर वाला लंहगा,
कैसे मैं पहनूं राजा बनारस की साड़ी,
कैसे मैं पहनूं राजा जयपुर वाला लंहगा,
कैसे मैं पहनूं राजा बनारस की साड़ी,
लगाए घात बैठी ननद लहंगे पर,
लगाए घात बैठी ननद साड़ी पर,
लगाए घात बैठी ननद लहंगे पर,
लगाए घात बैठी ननद साड़ी पर,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में,
फुलाए गाल बैठी ननद अंगने में।।



Share: