Sri Krishna Bhajan Lyrics In Hindi–Kanha meri sanso pe naam apna likha lena



कान्हा मेरी सांसों पे नाम अपना लिखा  लेना

कान्हा मेरी सांसों पे नाम, 
अपना लिखा लेना,
कान्हा मेरी सांसों पे नाम, 
अपना लिखा लेना,
फिर जो जनम लूं मैं, 
मोहे मुरली बना लेना,
फिर जो जनम लूं मैं, 
मोहे मुरली बना लेना,
कान्हा मेरी सांसों पे नाम, 
अपना लिखा लेना।।


मेरी यही अर्जी है, 
आगे तेरी मर्जी है,
मेरी यही अर्जी है, 
आगे तेरी मर्जी है,
रंगे जिस रंग राधा,  
रंगे जिस रंग राधा,  
उस रंग में रंगा लेना,
रंगे जिस रंग राधा, 
उस रंग में रंगा लेना,
मैने तोहे पलकों के,
पलने झुलाये हैं,
मैने तोहे पलकों के,
पलने झुलाये हैं,
सांवरे मोहे अपने, 
सांवरे मोहे अपने,
हाथों में सुला लेना,
सांवरे मोहे अपने, 
हाथों में सुला लेना,
फिर जो जनम लूं मैं,
मोहे मुरली बना लेना,
फिर जो जनम लूं मैं,
मोहे मुरली बना लेना,
कान्हा मेरी सांसों पे नाम,
अपना लिखा लेना।।



दिखे तस्वीर मेरी,
कान्हा तेरी अंखियों में,
दिखे तस्वीर मेरी,
कान्हा तेरी अंखियों में,
मुझे मेरी सखियों के,
मुझे मेरी सखियों के,
तानों से बचा लेना,
मुझे मेरी सखियों के,
तानों से बचा लेना,
जनमों की ये तृष्णा,
ऐसे ना मिटेगी कृष्णा,
जनमों की ये तृष्णा,
ऐसे ना मिटेगी कृष्णा,
प्रेम से निहार के मोहे,
प्रेम से निहार के मोहे,
अधरों से लगा लेना,
प्रेम से निहार के मोहे,
अधरों से लगा लेना,
फिर जो जनम लूं मैं,
मोहे मुरली बना लेना,
फिर जो जनम लूं मैं,
मोहे मुरली बना लेना,
कान्हा मेरी सांसों पे नाम,
अपना लिखा लेना,
कान्हा मेरी सांसों पे नाम,
अपना लिखा लेना।।


मुझे मोह माया की,
धूप न छू पाए,
मुझे मोह माया की,
धूप न छू पाए,
प्यारे पीताम्बरी की,
छैया में छुपा लेना,
प्यारे पीताम्बरी की,
छैया में छुपा लेना,
मेनका ने मन मोहन,
तुझमें रमाया है,
मेनका ने मन मोहन,
तुझमें रमाया है,
तेरे संग प्रीत लगी,
मुझे दुनिया से क्या लेना,
तेरे संग प्रीत लगी,
मुझे दुनिया से क्या लेना,
फिर जो जनम लूं मैं,
मोहे मुरली बना लेना,
कान्हा मेरी सांसों पे नाम,
अपना लिखा लेना,
कान्हा मेरी सांसों पे नाम,
अपना लिखा लेना।।


फिर जो जनम लूं मैं,
मोहे मुरली बना लेना,
कान्हा मेरी सांसों पे नाम,
अपना लिखा लेना।।


Our Bhajan Website : maakonaman.com


Share: